नगर निगम ने स्वच्छता पर किया
एक दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर आयोजित
तीन जिलों अधिकारियों व कर्मचारियों
को यूएलबी मुख्यालय से आए ट्रेनरों ने दी जानकारी
हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर
निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा है कि स्वच्छता हमारी प्रतिबद्धता हैं। स्वच्छता
के प्रति हमें आमजन को जागरूक करना हैं और यह तब संभव हैं जब हम इसको अपने स्वभाव व
संस्कार में स्वच्छता को लाए। डॉ. वैशाली शर्मा सोमवार को नगर
निगम के तत्वावधान में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण: मेरा शहर-मेरी पहचान-2024’ विषय पर आयोजित
एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों व संबंधितों को संबोधित
कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि हमें इस पर बात पर विचार करना चाहिए कि हम क्यों स्वच्छता
सर्वेक्षण के विषय पर विचार विमर्श कर रहे हैं। इसके साथ अपनी आने वाली पीढ़ियों को
बताएं कि वो कैसे स्वयं स्वच्छ रहे, कैसे अपने आसपास के क्षेत्र व समाज को स्वच्छता
का वातावरण दे सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपने स्वभाव व संस्कार में लाएं
जिससे कि अच्छे समाज का निर्माण कर सकें।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान तीन
जिलों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व उनकी सभी यूएलबी के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।
यूएलबी मुख्यालय से ट्रेनर राजेश मलिक व सुमति भास्कर ने भाग लेने वाले अधिकारियों
व कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेनर
सुमति भास्कर व राजेश मलिक ने कूड़े या अपशिष्ट पदार्थों को कम करने व पुनः प्रयोग व
उसको नए उत्पाद बनाना बारे प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों
को स्वच्छता सर्वेक्षण में पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यूएलबी द्वारा किए स्वच्छता से जुड़े कार्यों को पोर्टल पर समय-समय अपडेट करें। उन्होंने
कहा कि अच्छी रेकिंग पाने के लिए आमजन की भी भागीदारी आवश्यक हैं।प्रशिक्षण शिविर के दौरान संयुक्त
आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, उप निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, कार्यकारी अभियंता संदीप
धुंधवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, एई सुमित कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी अशोक नेहरा,
सीएसआई राजकुमार, सीटीएल प्रदीप जाखड़, जसबीर कुंडू सहित सिरसा व फतेहाबाद के अधिकारी
व कर्मचारी प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर