Haryana

हिसार : सीआईए ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह पकड़ा, तीन गाड़ियां बरामद

सीआईए द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के सदस्य।

एक अवैध पिस्तोल व चार कारतूस बरामद

हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गाड़िया चुराने

वाले एक अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार

किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से दो एसयूवी स्कॉर्पियो गाड़ी और वारदात में प्रयोग

एक आई920 कार भी बरामद की

हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर का एक अवैध पिस्तोल व 4 कारतूस बरामद किए

है। सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों

में जयपुर के नारिका नगर निवासी विक्की, नागौर जिले के कारणू निवासी सदिक, हाउसिंग

बोर्ड जोधपुर के जितेन्द्र, बहादुरगढ़ निवासी रोहित व रोहतक के कन्हैली निवासी देशराज

शामिल है।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने 14915 दिसंबर

की रात में सेक्टर 15 बी एंड आर कॉलोनी से स्कॉर्पियो गाड़ी चुराई थी। इसके बारे में

15 दिसंबर को सेक्टर 15 हिसार की बी एंड आर कॉलोनी निवासी विक्रम ने स्कॉर्पियो गाड़ी

चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी 14

दिसंबर को मकान के आगे खड़ी की थी जो 15 दिसंबर की सुबह वहां नहीं मिली।

आई920 गाड़ी में रेकी कर

चुराते गाड़ियां

सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी आई920 गाड़ी में रेकी कर गाड़ी चौकी की वारदात को अंजाम देते

थे। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा चार गाड़ी हिसार से, एक

स्कॉर्पियो जयपुर से और एक गाड़ी रोहतक से चुराने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया

कि पुलिस ने आरोपियों से दो स्कॉर्पियो और एक आई—20 गाड़ी बरामद की है। इन्होंने एक स्कॉर्पियो

गाड़ी बी एंड आर कॉलोनी हिसार और दूसरी जयपुर से चुराई थी और आई—20 गाड़ी को रेकी के

लिए प्रयोग करते थे। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 32 बोर का अवैध पिस्तोल व चार

कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि

उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों

में शामिल रहे है। आरोपी रोहित पर बहादुरगढ़, पानीपत, रोहतक में गाड़ी चोरी के सहित

आठ मामले दर्ज है। सादिक, विक्की और जितेंद्र पर जोधपुर, जयपुर और मुंबई के ठाणे में

अलग—अलग धाराओं के तहत केस

दर्ज है। देशराज पर भी गाड़ी चोरी के मामले में दिल्ली नजफगढ़ में केस दर्ज है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top