हिसार, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और अनएडिशनड आर्ट की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में जिले के उकलाना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ललित कला के विद्यार्थियों प्रेम राज और रमन मंगल ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 300 कलाकारों के बीच अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इन छात्रों ने प्रथम बीस में स्थान प्राप्त किया और पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया। कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार ने इन बाल चिंत्रकारों को सम्मानित किया और उनकी कला कृति की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इन छात्रों ने गुरुवार को अपने ललित कला प्राध्यापक राजेंद्र भट्ट के कुशल निर्देशन में 15 गुना 10 फीट की विशाल पेंटिंग में कुलोतारण तीर्थ का सजीव चित्रण किया। प्रसिद्ध चित्रकार राजेंद्र भट्ट ने बताया कि उकलाना में ललित कला के विद्यार्थी न केवल पेंटिंग में उत्कृष्टता हासिल कर रहे हैं, बल्कि वॉल पेंटिंग के माध्यम से समाज में जागरूकता भी फैला रहे हैं। इसी कड़ी में उनके विद्यार्थी पॉलीथिन मुक्त अभियान की शुरुआत कर कला के जरिए सामाजिक संदेश देने का अनूठा प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर्जुन देव के साथ डॉ. सुरेश, सत्यवान, सुमित पातड़, कुलदीप कुण्डू, अनीता देवी, प्रियंका बिश्नोई, चरणजीत कौर, तन्नु व आशीष ने इस उपलब्धि पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंतरराष्ट्रीय मंच पर इन बाल कलाकारों की सफलता ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर