विधायक ने शीतकालीन सत्र में नलवा के विकास कार्यों की उठाई मांग
हिसार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरू नानक जयंती पर प्रदेश के किसान वर्ग को बड़ा तोहफा देते हुए कई सौगात दी हैं। इससे प्रदेश के किसानों में जबरदस्त उत्साह का संचार है।
यह बात नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने शनिवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कही। इससे पूर्व विधायक रणधीर पनिहार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नलवा हलके के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाई जिनमें मुख्य रूप से नहरों में दो सप्ताह पानी, स्हयाडवा में आईटीआई, ढाणियों में बिजली, ढाणियों के पक्के रास्ते, चौधरीवास में महिला कालेज सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को उठाया और कहा कि वे नलवा को विकास के रास्ते पर और आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के बाद जल्द ही वे नलवा हलके के गांव-गांव जाकर धन्यवादी दौरा करेंगे तथा हलकावासियों की समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करेंगे।
रणधीर पनिहार ने कहा कि 2 लाख 62 हजार किसानों के खातों में 300 करोड़ रूपए की बोनस राशी तथा 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करना, फसल खरीद प्रक्रिया में आढ़तियों का कमीशन बढ़ाना सहित अनेक किसान हितैषी निर्णय लिए हैं, जो कि स्वागत योग्य कदम हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिससे साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी में ही किसानों के हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी सिर्फ किसानों की बात करते हैं। उनके किसान सिर्फ वोटर है, परंतु नायब सैनी ने सही मायने में किसानों के उत्थान और खुशहाली की दिशा में कदम उठाए हैं। आज हरियाणा में सबसे ज्यादा फसलों की एमएसपी पर खरीद हो रही है। मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच उनके निर्णयों में झलकती है। किसानों की जरूरतों को देखते हुए राज्य में कृषि के विकास और किसानों के जीवन यापन में और ज्यादा सुधार लाने की दिशा में जो प्रदेश सरकार ने कदम उठाए हैं, उनकी जितनी ज्यादा तारीफ की जाए कम है।
नलवा विधायक ने कहा कि यह भाजपा सरकार ही है, जिसने सर्वप्रथम किसानों को सम्मान दिया और हर साल उनके खातों में सम्मान राशी ट्रांसफर करने का ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान हमारे समाज, प्रदेश और देश की रीढ़ हैं। किसान खुशहाल होगा तभी समाज, प्रदेश और देश खुशहाल हो गया। यह बात केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने भली भांति समझी है और यही कारण है की चाहे केन्द्र हो या राज्य हर जगह किसान भाजपा की नीतियों के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा की पिछले 10 सालों में भाजपा की सरकार में किसानों को सरकार ने 14 हजार 860 करोड़ रूपए का मुआवजा सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर