भाजपा जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने किया सीएम के प्रयासों का स्वागत
हिसार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस
घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें प्रदेश में स्टार्टअप को बढावा देने की बात कही गई
है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप को
तीन गुणा बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
अशोक सैनी ने रविवार काे कहा कि मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए हरियाणा
को स्टार्टअप्स के लिए अग्रणी हब के रूप में स्थापित करने को प्राथमिकता बताया है।
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए
योजनाएं बनाने की बात भी कही गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टार्टअप्स का एक प्रमुख
केंद्र बने, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार का
ध्येय है कि मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत देशभर में हरियाणा की एक अनूठी
पहचान बने, जो न केवल आर्थिक विकास का माध्यम बने, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए
अवसरों के द्वार भी खोले।
अशोक सैनी मुख्यमंत्री की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी समय में हरियाणा
में स्टार्टअप्स की संख्या तीन गुणा बढ़ाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन के अनुरूप हरियाणा को
विकसित राज्य बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और उसी अनुरूप मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपरागत
व पैतृक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई है।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी स्टार्टअप बढ़ाने
की दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयासों, घोषणाओं व योजनाओं का स्वागत किया। उन्होंने
कहा कि प्रदेश की कमान संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा को
हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर