मृतक के परिजनों ने शव नागरिक अस्पताल चौक पर रखकर लगाया
जाम
हिसार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव बीड़ बबरान में
देसी मुर्गा बेचने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। रुपयों के लेन-देन
को लेकर हुए इस झगड़े में तलवंडी राणा निवासी कृष्ण की तेजधार हथियार से वार कर हत्या
कर दी गई। हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग पर मृतक के परिजनों ने मंगलवार को नागरिक
अस्पताल चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया।
बताया जा रहा है तलवंडी राणा निवासी मृतक कृष्ण से बीड़
बबरान के कर्ण ने देसी मुर्गा खरीदा था। मुर्गे के पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल
रहा था। इस दौरान मुर्गा बीमार हो गया था। जब कर्ण बीमार मुर्गे को लौटाने गया
तो उन्होंने मना कर दिया और इस दौरान दोनों के बीच रंजिश हो गई। सोमवार रात को तलवंडी
राणा निवासी कृष्ण और उसका भाई मिश्री बीड़ बबरान में कर्ण के घर पहुंचे। कर्ण अपने
घर बेटे और पत्नी मीरा के साथ था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान कर्ण ने तेजधार हथियार से कृष्ण और उसके
भाई मिश्री पर हमला कर दिया। हमले में कृष्ण की मौत हो गई और उसका भाई मिश्री घायल
हो गया।
दूसरी ओर कर्ण की पत्नी मीरा को भी चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान
दर्ज कर, हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसी घटना के विरोध में
व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों व अन्य लोगों ने शव नागरिक अस्पताल के
पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर रहे जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग
गई और आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर