Haryana

हिसार : छबीलदास जांदू फाउंडेशन ने विभिन्न सेवा प्रकल्पों से मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व

आंखों की जांच करते चिकित्सक।
कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

हिसार, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चौ. छबीलदास

जांदू फाउंडेशन मंडी आदमपुर ने मंगलवार काे अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गांव मोडाखेड़ा में आयोजित

प्रथम वार्षिक उत्सव को मानव कल्याण को समर्पित करके मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

मंत्री रणवीर गंगवा के पुत्र संजीव गंगवा और कार्यक्रम अध्यक्ष हरिनिवास जांदू रहे।

कार्यक्रम में सभी सेवा प्रकल्पों को डॉ. राकेश शर्मा के

निर्देशन में चंद्रशेखर शर्मा, कृष्णचंद्र डूडी, सुभाष टाक व अशोक सोनी के सहयोग आयोजित

किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ नागरिक सम्मान के रूप में पांच सम्माननीय

वृद्धजनों को शॉल एवं प्रशस्ति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में 11 मेधावी विद्यार्थियों

को लगभग चार लाख रुपए की छात्रवृत्तियां प्रदान की गयी। सिविल हॉस्पिटल हिसार ब्लड

बैंक द्वारा डॉ. जयप्रकाश के नेतृत्व 101 यूनिट्स रक्त का संग्रहण किया गया, 35 जरूरमंद

व्यक्तियों को ट्राइ साइकिल व व्हील चेयर वितरित की गई, 16 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग

वितरित किए। डॉ. रिपन कामरा द्वारा लगभग 225 व्यक्तियों की आंखों का चेक अप करने के

साथ चश्में व दवाइयों का वितरण किया गया। लाला गाडूराम गीता भारती स्कूल के 20 जरूरतमंद

विद्यार्थियों की पूरे वर्ष की फीस के लिए सहयोग किया गया।

मदर्स प्राइड नेक्स्ट, आदर्श हाई स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल शिव कॉलोनी स्कूलों

की तीनों टीमोंकी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों

पर प्रत्येक टीम को ट्रॉफी व 5100 रुपये उत्साहवर्धन राशि प्रदान की गई। पॉलीटेक्निक

कॉलेज, मंडी आदमपुर के वॉलेंटियर्स को उनके सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सरपंच रामप्रताप, घीसाराम जैन, अमित वर्मा, संदीप गंगवा, ओमप्रकाश

गोदारा, राजकुमार जांगड़ा, नवीन बैनीवाल, डॉ. नागरमल, पपेंद्र ज्याणी, वजीर मास्टरजी,

डॉ. ललित, भूपेंद्र दलाल, धर्मवीर जांगड़ा, शकुंतला खीचड़, बिमला कसवां, भागीरथ कसवां,

कुलदीप जांदू, मोहित जांदू, कुलदीप सिंवर सहित अनेक अतिथि, ग्रामवासी व स्वयंसेवक उपस्थित

रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top