हिसार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात पिस्ताैल के बल पर तीन युवकों द्वारा छीनी गई शराब से भरी आयशर गाड़ी को वारदात के दो घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में बीती रात तीन युवकों द्वारा पिस्तोल कर बल पर एक शराब से भरी आयशर गाड़ी छीने जाने के बारे सूचना मिली। इसमें शिकायतकर्ता भिवानी जिले के कलिंगा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार रात आयशर गाड़ी में करनाल के कुटेल से शराब भरकर हिसार इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम में खाली करने के लिए लाया था और आधी रात के बाद उसे गोदाम नहीं मिला। उसने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से गोदाम का पता पूछा तो उन्होंने देसी कट्टा दिखा मोबाइल फोन, पांच हजार नकदी और शराब से भरी आयशर गाड़ी छीन ली और भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक्टिव हुई अर्बन एस्टेट थाना पुलिस टीम से एएसआई विरेंद्र और मुख्य सिपाही राज सिंह ने पीछा करते हुए छीनी गई शराब की गाड़ी को दो घंटे के अंदर ही हिसार के सेक्टर 27-28 क्षेत्र से बरामद कर लिया। पुलिस को पीछे देख आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर