Haryana

हिसार : इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके किशोरी को बुलाया हिसार, किया दुष्कर्म

तबीयत बिगड़ी तो चैक अप में छह माह की गर्भवती निकली किशोरी

हिसार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके दसवीं कक्षा में पढ़ने

वाली किशोरी को फतेहाबाद से हिसार बुलाकर दुष्कर्म किए जाने का मंगलवार काे मामला सामने आया है।

युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर किशोरी चुप रही लेकिन जब

नानी के घर आकर उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों

से चैकअप किया तो पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। इसके बाद परिजनों ने एचटीएम थाना

में मामले की शिकायत दी।

फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने मंगलवार को बताया कि वह 15 साल

की है और दसवीं कक्षा में पढ़ती है। कुछ महीने पहले एक युवक के साथ इंस्टाग्राम पर

उसकी जान पहचान हुई थी। वह हिसार के आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला

है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच काफी बातें होने लगी। इसके बाद जून 2024 को युवक ने

उसे मिलने के लिए शहर के जिंदल चौक के पास बुलाया। किशोरी ने कहा कि जब वह जिंदल चौक

पर पहुंची तो युवक उसे बाइक पर बैठा कर एचटीएम थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में एक पुराने

मकान में ले गया। वहां युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता का कहना है कि उसने इसका विरोध किया, लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद

युवक ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद किशोरी

घर आ गई। उसने डर के मारे रेप के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया। पीड़िता ने बताया

कि कुछ दिन पहले वह हिसार से अपनी नानी के पास फतेहाबाद आ गई थी। यहां पर दो दिन पहले

उसके पेट में दर्द होने लगा। दर्द की बात जब नानी को बताई तो नानी उसे अस्पताल लेकर

पहुंची। वहां डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि किशोरी करीब छह माह की गर्भवती है। किशोरी

के गर्भवती होने का पता चलने पर जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि करीब दह माह पहले

एक युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके बाद परिजन किशोरी को फतेहाबाद

के पुलिस थाने में लेकर गए और शिकायत दी। फतेहाबाद पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआई दर्ज

की और मामला हिसार के एचटीएम थाने को रेफर कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top