पैसे निकलवाने व आगामी कार्रवाई के लिए 26 सदस्यों की कमेटी
बनी
हिसार, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र के गांव बालसमंद
व आसपास के अन्य गांवों से भैंस खरीदकर व्यापारी तो चला गया लेकिन भैंस मालिकों को
पैसे नहीं मिले। कारण कि भैंस व्यापारी कुछ न कुछ दिनों में रुपये देने की बात कहकर
उधार में भैंस लेकर चलता बना। बताया जा रहा है कि भैंस व्यापारी की तरफ भैंस मालिकों
के एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम फंस गई है।
इसी संबंध में शनिवार को नजदीकी गांव भिवानी रोहिल्ला में
बने 12 खाप के चबूतरे पर महापंचायत हुई। इसमें बालसमंद क्षेत्र के आसपास के गांवों
से भैंस खरीदने के बाद व्यापारी द्वारा भैंस मालिकों को रुपए न देने का मामले पर चर्चा
की गई। पंचायत में कहा गया कि जींद के एक व्यक्ति ने आसपास के गांवों के लोगों से भैंस
खरीदी। फिलहाल व्यापारी की तरफ भैसों के करीब एक करोड़ रुपए फंसे हुए हैं और वह रुपए
दे नहीं रहा है। पंचायत में मामले में आगे की कार्रवाई के लिए 26 सदस्यीय कमेटी बनाई
गई है।
पंचायत में शामिल दिलबाग सिंह हुड्डा ने बताया कि क्षेत्र
के आसपास के किसानों और पशुपालकों से जींद के लिजवाना गांव निवासी रिंकू उर्फ राकेश
ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भैंसों की खरीद की है। रिंकू स्थानीय लोगों के साथ
जाकर पशुपालको से भैंसे खरीदता रहा और रुपए देने के लिए एक महीना या उससे अधिक का समय
मांगता रहा। करीब दो माह में रिंकू ने स्थानीय चार लोगों के साथ मिलकर करीब एक करोड़
रुपए की भैंस खरीद ली लेकिन उसने इनके रुपए नहीं दिए।
भिवानी रोहिल्ला में 12 गांवों की पंचायत में पशुपालक भिवानी
रोहिल्ला के बीर श्योराण से 8 लाख 35 हजार, पालेराम से 3 लाख 50 हजार, बालसमंद निवासी
राजा से 9 लाख 36 हजार, राकेश से 25 लाख, सुभाष से 26 लाख रुपए सहित कई अन्य लोगों
को मिलाकर करीब एक करोड़ से अधिक की राशि की भैंस खरीदी गई है। इनके रुपए अब व्यापारी
में फंसे हुए हैं। पंचायत में चर्चा के बाद 12 खाप की पंचायत ने 26 सदस्य कमेटी बनाने
का फैसला लिया। ये कमेटी पीड़ित पशुपालकों के साथ मिलकर आगामी कार्रवाई में तथा पीड़ित
पशुपालकों के साथ जाकर उनके फंसे हुए रुपए निकलवाने में सहयोग करेगी।
उधर, बालसमंद पुलिस चौकी के इंचार्ज नेहरा सिंह ने कहा
कि पुलिस को अभी तक किसी भी पशुपालक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर कोई शिकायत नहीं
की है। किसान या पशुपालक लिखित में शिकायत देते हैं तो पुलिस पूरे मामले में जांच करेगी।
इसमें जिनकी संलिप्तता पाई जाती है तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर