Haryana

हिसार: भाजपा ने जनता के प्यार व सहयोग की बदौलत भव्य को बनाया उम्मीदवार : कुलदीप बिश्नोई

हवन में आहुति डालते कुलदीप बिश्नोई, भव्य व अन्य।
नामांकन दाखिल करते भव्य बिश्नोई।

आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, भव्य ने किया नामांकन

हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि क्षेत्र की जनता के सहयोग व प्यार को देखते हुए भाजपा ने भव्य को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी बैठक में टिकट वितरण की बात आई तो आदमपुर को लेकर सबने एकमत से भव्य बिश्नोई का नाम दिया।

कुलदीप बिश्नोई सोमववार को आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करने उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। गोपीराम धर्मशाला में स्थापित किए गए मुख्य चुनाव कार्यालय में सुबह हवन यज्ञ किया गया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह आप लोगों के प्यार और विश्वास की झलक है। न केवल हरियाणा बल्कि पूरा देश जानता है की 56 वर्षों से हम और आप एक दूसरे की पहचान हैं। यह पहचान अगले 56 वर्षों तक भी ऐसे ही कायम रहेगी, ऐसी मेरी उम्मीद है।

इस दौरान रणधीर पनिहार, विधानसभा प्रभारी मंदीप मलिक, संयोजक विनोद ऐलावादी, जयवीर गिल, मुनीष ऐलावादी, ब्लॉक समिति चेयरमैन हंसराज, मंडल अध्यक्ष सूरजभान महला, चंद्रपाल भादू, शशिकांत शर्मा सहित हलके के विभिन्न गांवों के सरपंचों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यालय शुभारंभ के बाद भव्य बिश्नोई ने हिसार स्थित लघु सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, रणधीर पनिहार, विक्रांत बिश्नोई सहित पारिवारिक सदस्य थे। नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार भव्य बिश्नोई के पास एक लाख 90 हजार रूपए नकद, एक करोड़ 59 लाख 39 हजार 635 रुपये बैंक खातों का डिपोजिट व चल-अचल संपत्ति, 32 हजार 649 बॉंडस, म्युचवल फंड व शेयर, दो करोड़ 96 लाख 591 का ऋण व एक करोड़ की ज्वैलरी आदि हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top