Haryana

हिसार : भाजपा ने गरीब विरोधी होने व तानाशाही का परिचय दिया : संजय महंच

बसपा नेता संजय महंच।

हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । बसपा नेता संजय महंच ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से मेयर प्रवीण पोपली द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई कार्रवाई से भाजपा की गरीब विरोधी तानाशाही नीति साफ नजर आ रही है। दूसरी ओर बड़े-बड़े शोरूम के मालिक शहर की राजगुरु व अन्य मार्केट में अवैध अतिक्रमण किए हुए हैं। उन पर मेयर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे जबकि ये बड़ी-बड़ी दुकानों के मालिक अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी वालों से मोटा पैसे किराए के तौर पर लेते हैं।

संजय महंच ने शुक्रवार काे कहा कि हिसार के मुख्य बाजारों में बड़े-बड़े शोरूम व दुकानदारों ने चबूतरे बनाकर तथा मेज लगाकर सामान बेच रहे हैं जिसके चलते मुख्य बाजारों में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन इन पर मेयर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। संजय महंच ने कहा कि गरीब आदमी व रेहड़ी लगाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे लोगों पर पीला पंजा चलाकर मेयर जो तानाशाही कर रहे हैं, उससे बीजेपी की भेदभावूर्ण मानसिकता का पता चलता है। इस तरह की तानाशाही बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। बसपा गरीब मजलूम लोगों के साथ है। यदि बीजेपी ने शहर में गरीब व अमीरों को लेकर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई बंद नहीं की तो बसपा पीडि़त लोगों को साथ लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top