Haryana

हिसार : कांग्रेस के मुकाबले भाजपा सरकार ने किसानों को 14 गुणा अधिक मुआवजा दिया : रणबीर गंगवा

जिला कार्यालय में पत्रकारों सेे बातचीत करते मंत्री रणबीर गंगवा।

वंचितों को दिया गया आरक्षण का लाभ, शीघ्र शुरू होगी हिसार हवाई अड्डे से उड़ानेहर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही भाजपा सरकारहिसार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सरकार ने आरक्षण में वर्गीकरण करके वंचितों को लाभ दिया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।मंत्री रणबीर सिंह गंगवा शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहेे थे। वे यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनने आए थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इन वंचित वर्गों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया, जिससे इन वर्गों को भारी आर्थिक व सामाजिक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में भी प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है। प्रदेश में सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है वहीं फसलों का भुगतान भी तुरंत किया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार की तुलना में 14 गुणा अधिक मुआवजा भाजपा सरकार ने किसानों को दिया है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की आमदनी बढ़े और वे बेहतर जीवन यापन करें।रणबीर गंगवा ने कहा कि जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। इसके चलते लापरवाही व अनियमितताएं मिलने पर हमने अधिकारियों व संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई भी की है। इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तालमेल से काम करें। ऐसा न हो कि लोक निर्माण विभाग सड़क बना दे और जनस्वास्थ्य विभाग वाले सीवरेज डालने के लिए उस सड़क को खोदने के लिए पहुंच जाए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि विभाग में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कार्य करते हुए अधीक्षक अभियंता स्तर के अधिकारी की निगरानी में विजीलेंस टीम गठित की जाएगी।एक सवाल के जवाब में रणबीर गंगवा ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही हिसार एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही साउथ बाइपास का काम शुरू हो जाएगा और शहर को जाम मुक्ति दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह सीवरेज जाम की तो कई जगह पानी न पहुंचने की समस्याएं सामने आ रही है, यह सब पूर्व की सरकारों का बिना कोई योजनाए बनाए काम करने का नतीजा है। वर्तमान में हम प्रयास कर रहे हैं कि हर काम भविष्य की योजनाओं को देखते हुए हो। पत्रकार वार्ता में जिला परिषद चेयरमैन सोनू डाटा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू व संजीव रेवड़ी व मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा भी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top