Haryana

हिसार :महंगाई पर रोक लगाने में भाजपा सरकार विफल, गरीब झेल रहे सबसे अधिक समस्या : कुमारी सैलजा

अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते कुमारी सैलजा।

सांसद कुमारी सैलजा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलकर सुनी समस्याएं

हिसार, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा

की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां जन सरोकार को देखते

हुए बनाई जाती है। इसलिए कांग्रेस ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित

तमाम वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू की। इसके विपरीत भाजपा सरकार की नीतियों

से हर वर्ग परेशान है। भाजपा सरकार की निष्क्रियता से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है

और बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ भी निरंतर बढ़ता जा रहा है।

कुमारी सैलजा शनिवार को हिसार स्थित अपने आवास पर बैठक करके कार्यकर्ताओं से

बातचीत कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। सरकार पर प्रहार

करते हुए उन्होंने कहा कि युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। अपराधियों में सरकार

व प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। सरकार रोजगार देने का दावा तो करती है पर सरकारी विभागों

में आज भी लाखों पद खाली पड़े है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जताते हुए

कहा कि वर्ष 2013 में जब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 54 रुपये थी जब एक भाषण में

पीएम मोदी ने कहा था कि रुपये में भारी गिरावट को लेकर देश सरकार से जवाब मांग रहा

है, देश को बचाने के लिए देश की जनता को आगे आना होगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि आज उन्हीं

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्वकाल में डॉलर ऊपर चढ़ता जा रहा है और भारतीय रुपये

की हालत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से रुपये में भारी गिरावट जारी

है। देश पर कर्ज का पहले ही बोझ था और आने वाले दिनों में कर्ज बढ़ने के आसार लग रहे

है। सरकार रेल बेच रही है, सडक़ बेच रही है, हवाई जहाज बेच रही है फिर भी कर्ज का बोझ

जारी है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह, पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व विधायक रिसाल

सिंह, डॉ. अजय चौधरी, जगन्नाथ, लाल बहादुर खोवाल, भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राड़ा,

धर्मवीर गोयत, दलजीत घणघस, अश्विनी शर्मा, हरिकिशन प्रभुवाला, शैलेष वर्मा, सत्येंद्र

कुमार, लाधूराम पूनिया, दिव्या धुंधवाल, आनंद जाखड़, रमेश श्योराण, जगदीश बिश्नोई,

एमएल गोयल, बिजेंद्र कपूर, वीरेंद्र सेलवाल, धर्मपाल भांभू, मनोज राठी, वीरभान मेहता,

होशियार खान भट्टी, सुरेश बाल्मीकि, सतबीर सिवानी व नवनीत गोदारा सहित काफी संख्या

में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top