तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग, मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में बनाई कमेटी
हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय में हुई जन परिवाद समिति की बैठक में
भाजपा नेता घोलू गुर्जर व तहसीलदार राकेश मलिक के बीच पिछले दिनों हुए विवाद का मुद्दा
भी उठा। भाजपा नेेता ने तहसीलदार पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया वहीं बार एसोसिएशन भी
उनके पक्ष में आ खड़ी हुई और तहसीलदार पर लगे आरोपों को सही बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष
एवं अन्य सदस्यों ने भी तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग की, जिस पर मंत्री ने एसडीएम
ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करवाने की बात कही।
लघु सचिवालय में गुरुवार को मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक
में भाजपा के पूर्व जिला सचिव व वकील घोलू गुर्जर ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला
उठाया। घोलू गुर्जर ने मंत्री से कहा हिसार तहसीलदार ने उसके साथ गंदा व्यवहार किया
और इतना ही नहीं ऑफिस में पानी पीने पर भी बेईज्जती की। घोलू गुर्जर ने मंत्री के आगे
हाथ जोड़ते हुए कहा कि मैं भाजपा का नेता हूं, मैंने टिकट भी मांगी थी मगर रणधीर पनिहार
को मिल गई, इससे पहले रणबीर गंगवा को टिकट मिल गई थी। हलके में गुर्जरों के 600 वोट
हैं और मैंने ईमानदारी से काम किया है। तहसीलदार ने मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई
है। घोलू ने तहसीलदार पर करप्शन के आरोप लगाए वहीं नायब तहसीलदार ने मीटिंग में तहसीलदार
का पक्ष रखते हुए मामले को बेबुनियाद बमताया। घोलू गुर्जर के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष
अशोक सैनी व ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर भी बोले और कहा कि तहसीलदार उनके साथ भी दुर्व्यवहार
कर चुका है। इस पर मंत्री ने एसडीएम ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई
जिसमें जिलाध्यक्ष और बार प्रधान को भी शामिल किया गया है। मंत्री ने कहा कि अगर जांच
में तहसीलदार दोषी मिला तो उसे सस्पेंड किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर