
दो बाइक पर सवार होकर आए छह नकाबपोशों ने की फायरिंग
हिसार, 1 मई (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के सैनीपुरा के समीप दो बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने फाइनेंसर पर फायरिंग करके उसे घायल कर दिया। फाइनेंसर के साथ बाइक पर सवार उसके दो दोस्तों ने मौके से खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। बाइक सवार युवकों द्वारा गोलियां चलाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने अस्पताल पहुंचकर घायल जयदीप से मुलाकात कर हादसे की जानकारी हासिल की। पुलिस सैनीपुरा से सिसाय रोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सिसाय निवासी घायल फाइनेंसर जयदीप ने बताया कि वह हांसी में फाइनेंस का काम करता है और इसके लिए उसने हांसी में अपना आफिस बनाया हुआ है। गुरुवार दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी अपने आफिस में जा रहा था। जब वह अपने दोस्तों के साथ सैनीपुरा गांव स्थित ढाणी पाल मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक उनके पीछे दो बाइकों पर सवार होकर आए पांच-छह युवकों ने चलती बाइक से उस पर फायरिंग कर दी।जयदीप ने बताया कि नकाबपोश युवकों ने उस पर तीन फायर किए लेकिन एक गोली उसके कंधे के पास आ लगी और गोली लगते ही वह दोस्तों के साथ जमीन पर गिर पड़ा। उसके दोनों दोस्त ने खेतों में भाग कर अपनी जान बचाई। जयदीप ने बताया कि उसके जमीन पर गिरने के बाद नकाबपोश बदमाश अपनी बाइकों सहित मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस व उसके परिजनों को दी। गोली चलाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया।बाइक सवार युवकों द्वारा एक युवक पर फायर किए जाने की सूचना मिलने डीएसपी रविंद्र सांगवान ने पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो खोल बरामद हुए। पुलिस ने मौके से बरामद गोलियों के खोल को अपने कब्जे में लेकर हमलावर युवकों की पहचान व उन्हें पकड़ने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। इस अवसर पर डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि जयदीप के कंधे में एक गोली लगी है। और उसकी हालत खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर युवक की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए सीआईए वन व टू सहित क्राइम ब्रांच की पांच टीमों का गठन किया गया है और बाइक सवार युवक पर फायर करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया पुलिस हमले की वजह का पता लगाने का प्रयास रही है कि क्या पिछली कोई रंजिश थी या किसी अन्य वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
