पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का सायाहिसार, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी में बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे एक मिस्त्री की बाइक के सामने अचानक से बेसहारा पशु आने से और बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े पोल से जा टकरा गई। इससे बाइक चालक के सिर में चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बाइक चालक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रिछपुरा निवासी 33 वर्षीय दर्शन के नाम से हुई है और वह पांच बच्चों को पिता था।
नागरिक अस्पताल में मौजूद दर्शन के ससुर राजबीर ने बुधवार को बताया कि उसका दामाद हांसी काठ मंडी में आरा मशीन पर लकड़ी काटने का काम करता था। मंगलवार देर रात दुकान पर काम खत्म करके घर जा रहा था। जैसे ही उसका बाइक ढाणी कुतुबपुर के पास पहुंचा तो अचानक से उसकी बाइक के सामने कोई बेसहारा गाय आ गई। अचानक बाइक के सामने आए बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में दर्शन की बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। बाइक पोल से टकराने से दर्शन का सिर पोल पर जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दर्शन को उपचार के लिए राहगीरों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजबीर ने बताया दर्शन के पांच छोटे छोटे बच्चे हैं, जिनमें 4 लड़कियां और 1 लड़का है। दर्शन के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उसका दामाद दर्शन घर में अकेला कमाने वाला था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर