बाइक चालक की मौत, एक घायल हिसार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव सिसाय लोहारी राघो रोड पर अचानक बाइक के सामने आए बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई जिससे बाइक चालक की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मोठ रागड़ान निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई सुरेन्द्र के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। नागरिक अस्पताल में मौजूद सुरेंद्र ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को उसका भाई अनिल और भतीजा अजित बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के बेटे जलवा पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिसाय गांव में गये थे। और रात करीब 8 बजे जलवा पूजन समारोह में शामिल होने के बाद अनिल बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर मोठ रांगडान आने के लिए निकला, जैसे ही वह लोहारी राघो रोड़ पर पहुंचा, तो उसकी बाइक के सामने अचानक से बेसहारा पशु आ गया। और पशु को बचाने के प्रयास में अनिल की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा टकराई। जिससे अनिल व उसका भतीजा अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना अनिल के दोस्त को दी और उसने मौके पर पहुंच अनिल और अजीत को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया जबकि अजीत की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर