Haryana

हिसार : पहले की तरह पुरजोर ढंग से करवाएंगे आदमपुर का विकास : भव्य बिश्नोई

क्षेत्रवासियों से बातचीत करते पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई।

गांवों में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया, शिलान्यास किया और समस्याएं सुनींहिसार, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने आदमपुर हलके में आधा दर्जन गांवों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं गांवों में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। भव्य बिश्नोई ने शुक्रवार को गांव जाखोद में बनने जा रहे अस्पताल की बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी और विकास की रफ्तार और ज्यादा तेज होगी। उन्होंने कहा कि हलके की जनता ने सदैव भजनलाल परिवार पर विश्वास जताया है, पिछले चुनाव में कुछ लोग कांग्रेस के झूठे प्रचार में बह गए परंतु आदमपुर और भजनलाल परिवार एक दूसरे के पूरक थे हैं और रहेंगे। चुनाव का परिणाम कोई भी रहा हो, वो आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित हैं। हर गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगी है और जो कार्य रह गए हैं, उनको सिरे चढ़ाने के लिए लगातार हिसार व चंडीगढ़ में अधिकारियों से संपर्क में हैं। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की और आदमपुर की अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी आदमपुर के विकास कार्यों और आदमपुर की जनता की मांगों को सुना, बल्कि जल्द से जल्द उनको पूरा करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रिय मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और हर वर्ग की खुशहाली के लिए सरकार विभिन्न परियोजनाएं आए दिन लागू कर रही हैं। विशेषकर युवाओं के उत्थान के प्रति प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है। यही कारण है की मुख्यमंत्री ने जल्द ही दो लाख नौकरियों और प्रदेश के युवाओं को देने की घोषणा की है, जो कि स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा में ही युवाओं के हित सुरक्षित हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top