Haryana

हिसार: किसी भी गांव को नये जिले में शामिल करने से पूर्व ग्रामीणों की राय ली जाए : दलबीर किरमारा

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा

ग्रामीणों पर अपना फैसला थोपने का प्रयास न करें सरकार व प्रशासन, होगा विरोध

बरवाला क्षेत्र के कई गांव कर रहे हांसी में शामिल होने का विरोध, ग्रामीणों की मांग जायज

हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को सलाह दी है कि प्रस्तावित जिला हांसी में किसी भी गांव को शामिल करने से पहले संबंधित जनता की राय अवश्य ली जाए। उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र के कुछ गांव हांसी में शामिल किए जाने की विरोध कर रहे हैं और ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह उन ग्रामीणों की बात सुनें और कोई भी फैसला जबरदस्ती उन पर न थोपें।

दलबीर किरमारा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से हांसी को नया जिला बनाने की चर्चाएं चल रही है। इसके साथ ही नए जिले में विभिन्न गांवों को जोड़ा जाना है। ऐसे में बरवाला क्षेत्र के नियाना, खोखा, खरकड़ी, खरड़ व माइयड़ सहित अनेक गांवों ने हांसी में जोड़े जाने का खुला विरोध किया है। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांगे व बातें बिल्कुल जायज है और उनको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सरकार एवं प्रशासन को चाहिए कि वह कोई भी फैसला लेने से पूर्व जनता को विश्वास में लें। यदि कोई गांव नये जिले हांसी में शामिल होना चाहता है तो करें और यदि कोई गांव हिसार में रहना चाहता है तो उसे हिसार में ही रखें।

दलबीर किरमारा ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी फैसला जनमत के आधार पर होना चाहिए। ऐसा न हो कि गांवों के लोग विरोध करते रहे और सरकार व प्रशासन अपनी मनमानी चलाते हुए उन्हें हांसी में जोड़ दें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ हैं और यह चाहती है कि कोई भी फैसला जनभावना के अनुरूप हों। यदि सरकार एवं प्रशासन ने इन ग्रामीणों से अन्याय किया और कोई भी फैसला जबरदस्ती उन पर थोपा तो वे उसका विरोध किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top