हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जिला हिसार ने 19 पदक अर्जित करके उप विजेता का खिताब अपने नाम किया है। 40वीं हरियाणा राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन भट्टू (फतेहाबाद) में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से काफी संख्या में योग खिलाड़ियों ने भागीदारी की। हिसार के प्रतिभागियों ने 08 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य पदक जीते।
एमच्योर योग खेल संघ के जिला सचिव प्रदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि 8 से 10 आयु वर्ग की लड़कियों में एवानी (द्वितीय), 10 से 12 लड़कों में भाविक सूरा (प्रथम), अंशुमन सैनी (द्वितीय), हर्षित (तृतीय) रहा। 12 से 14 लड़कों व लड़कियों में ऋतिक (प्रथम), चारू खत्री (प्रथम) रहा। 14 से 16 लड़के व लड़कियों में अगस्त्य बुदानिया (द्वितीय), हिमाशी (प्रथम) व काश्वी (तृतीय), 16 से 18 लड़कियों में मुस्कान (द्वितीय), 18 से 21 लड़कों में सुशील (द्वितीया), 21 से 25 लड़कियों में प्रोमिला (तृतीय) रही।
सचिव के अनुसार 25 से 30 महिलाओं के वर्ग में नेहा (प्रथम), 30 से 35 महिलाओं में नीतू वर्मा (प्रथम), 35 से 45 पुरुष वर्ग में अजय वर्मा (प्रथम), कुलदीप सोनी (द्वितीय), नरेंद्र (तृतीय) रहा। इसी तरह 45 से ऊपर महिलाओं में सुरक्षा रानी (प्रथम), 21 से 30 वर्ष प्रोफेशनल ग्रुप में अमित कुमार (तृतीय) रहा। उन्होंने बताया कि अपने-अपने आयु वर्ग में उपमन्यु भादू (चतुर्थ), दिशान वर्मा (पंचम), कनिष्का (चतुर्थ), हंशिका (पंचम), अदिति (चतुर्थ), अर्शिया डूडी (पंचम), सौर्यवीर सिंह (छठा), मनस्वी (छठा), दीपक (पंचम), सपना (पंचम), राजकुमार (चतुर्थ), गीतांशु (पंचम), प्रदीप (पंचम), पूनम (पंचम), अनु (छठा), लक्ष्मी (पंचम), दिलबाग (चतुर्थ), प्रोमिला (30– 35) (छठा) व अनुराधा शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA