Haryana

हिसार : बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी व डेयरी फार्मिंग के प्रशिक्षण

सायना नेहवाल संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा।

सायना नेहवाल संस्थान में विभिन्न विषयों पर आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर : डॉ. अशोक गोदाराहिसार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में मई मास के दौरान बेकरी, मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन, नर्सरी व डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने शनिवार को बताया कि संस्थान में मई मास के दौरान तीन दिवसीय व पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 से 3 मई तक बेकरी, 6 से 8 तक मशरूम उत्पादन तकनीक, 7 से 9 मई तक मधुमक्खी पालन, 13 से 17 मई तक डेयरी फार्मिंग तथा 15 से 17 मई तक नर्सरी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण में देश-प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला या पुरुष भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क है। प्रशिक्षण में पूरी अवधि तक भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि युवाओं का कौशल विकास किया जा सके। प्रशिक्षण के इच्छुक युवक और युवतियां पंजीकरण के लिए संस्थान में प्रशिक्षण के पहले दिन पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा कर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का समय प्रात: 7:30 बजे से 2:00 तक रहेगा। यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 लुदास रोड पर स्थित है। प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर साथ लेकर आएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top