Haryana

हिसार : जागरूकता कार्यक्रम से रक्त स्टेम सेल दान के बारे में जागरूकता बढ़ेगी : डॉ. योगेश

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

गुजविप्रौवि में अवेयरनेस-कम-रजिस्ट्रेशन ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

हिसार (गुजविप्रौवि) में ‘रक्त स्टेम सेल दाता रजिस्ट्री’ विषय पर राष्ट्रीय

सेवा योजना के सौजन्य से एवं दात्री रक्त स्टेम सेल दाता रजिस्ट्री के सहयोग से अवेयरनेस-कम-रजिस्ट्रेशन

ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. योगेश मल्होत्रा रहे जबकि उनके साथ उनके सहयोगी

डॉ. प्रमोद रहे।डॉ. योगेश मल्होत्रा ने कहा

कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं दात्री के इस जागरूकता कार्यक्रम से रक्त स्टेम सेल दान

के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और यह कार्यक्रम कई प्रकार के रोग जैसे की रक्त कैंसर और

आनुवंशिक विकारों वाले रोगियों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर साल दुनिया भर में हजारों लोगों में ल्यूकेमिया,

लिम्फोमा, थालासेमिया, सिकल सेल एनीमिया और अप्लास्टिक एनीमिया जैसे जानलेवा रक्त विकार

पाए जाते हैं। इनमें से कई रोगियों के लिए, रक्त स्टेम सेल प्रत्यारोपण उनके बचने का

सबसे अच्छा और कभी-कभी एकमात्र मौका होता है। तत्काल आवश्यकता के बावजूद, एक मिलान

दाता ढूंढना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, खासकर विभिन्न जातीय पृष्ठभूमि के रोगियों के

लिए। यही कारण है कि रक्त स्टेम सेल दान के बारे में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

रक्त स्टेम सेल दान के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर के दौरान स्टेम सेल दान

के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित किया गया, आम मिथकों और आशंकाओं को दूर किया

गया और एचएलए सेम्पलिंग द्वारा डोनर रजिस्ट्री के साथ मौके पर ही 80 स्वयंसेवकों व

स्टाफ का सफल पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास, डॉ. विनीता, डॉ. कल्पना,

डॉ. सुनीता, डॉ. ललित, दलबीर व नरेश आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top