दुर्घटना में सात महिलाओं सहित 11 घायल
हिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवारियों से भरी
ऑटो के सामने आए दो सांडों को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पलट गया। इससे ऑटो में
सवार सात महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को उपचार के लिए
नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन ऑटो चालक राहुल ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर
मंगाली गांव से अपनी ऑटो में सवारियों को लेकर शोक प्रकट करने के जींद के समीप रामराय
गांव जा रहा था और उसकी ऑटो चार पुरुष और सात महिलाएं सवार थी।
राहुल ने बताया कि
रामायण टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद जैसे ही उसका ऑटो ग्रीन वैली के पास पहुंचा अचानक
से दौड़ते हुए दो दो सांड उसकी ऑटो के सामने आ गए। राहुल ने बताया एक व्यक्ति हाथों
में लाठी लेकर दोनों सांडों के पीछे लगा हुआ था और उन्हें अपने खेतों से दूर भगा रहा
था। इस कारण से दोनों सांड भागते हुए अचानक से उसके ऑटो के सामने आ गए और उसके ऑटो
के टकरा गए। दोनों सांडों की टक्कर लगने से अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे पलट गया और
काफी दूरी तक घसीटता हुआ गया जिससे ऑटो में सवार संजय, राहुल, माया, महेंद्रों, ऑमली,
अजय, कुलदीप व तेजवीर सहित 11 लोगों को चोटें आई। राहुल ने बताया कि ऑटो के पलटने के
बाद राहगीरों ने उसके ऑटो को सीधा करवाया तथा सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल
पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर