Haryana

हिसार : आम बजट पर प्रदेश के नागरिकों से सुझाव मांगना सराहनीय : अशोक सैनी

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी।

कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आम बजट बारे दे सकेगा अपने सुझाव

मीडिया प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों ने भी किया सरकार के निर्णय का स्वागत

हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने प्रदेश सरकार के

उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें आम बजट के लिए प्रदेश के हर वर्ग से सुझाव मांगे

गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हर नागरिक अपने सुझाव सरकार तक भेज

सकेगा और इसके बाद जो बजट बनेगा, वो हर वर्ग के अनुरूप होगा। अशोक सैनी ने शनिवार को कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय में किसानों, एफपीओ सदस्यों, वैज्ञानिकों एवं अन्य वर्गों से बजट

बारे चर्चा करके उनके सुझाव ले चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश के वित्त विभाग ने आम जनता

के लिए वेबसाइट ओपन की है, जिस पर हर नागरिक अपने सुझाव दे सकता है।

उन्होंने कहा कि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का यह अनूठा व सराहनीय प्रयास

है ताकि सुझावों के जरिए सरकार समझ सके कि कौन नागरिक बजट में क्या चाहता है। उन्होंने

कहा कि सरकार ने आम बजट 2025 के लिए ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए हैं। कोई भी नागरिक

ऑनलाइन माध्यम से हरियाणा सरकार के आम बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि सरकार ने बजट में आमजन की भागीदारी को

बढ़ाने के लिए यह नई पहल शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग

की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा।

हरियाणा सरकार के आम बजट 2025 को लेकर सुझाव

देने के लिए वित्त विभाग की साइट एफआईएनएचआरवाईडॉटजीओवीडॉटइन पर लिंक उपलब्ध करवाया

गया है। निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके

मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी सत्यापन होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों

में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी। इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में

100 शब्दों के अंदर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी सरकार की इस पहल

का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास बजट में आम जन की भागीदारी

बढ़ाने वाला है। उन्होंने बताया कि सरकार को भेजे जाने वाले सुझाव के लिए साइट पर क्षेत्रवार

जरूरतों के अनुसार आर्थिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामाजिक तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई

गई हैं। इनके तहत सामाजिक कल्याण, पुलिस, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा,

स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान, महिला एवं बाल विकास आदि विषयों पर नागरिक

सुझाव दे सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top