Haryana

हिसार : आर्यन बैनीवाल और आशा सेन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

खेल प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

शाहपुर स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताहिसार, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव शाहपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि गांव की सरपंच रीता वर्मा रही तथा अध्यक्षता स्कूल की प्रचार्या डाॅ. आदर्श चौधरी ने की। रेफरी की भूमिका खेल प्रशिक्षक अंग्रेज सिंह जाखड़ तथा सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर सिंह बैनीवाल ने निभाई।प्राचार्य डाॅ. आदर्श चौधरी ने रविवार को बताया कि नौवीं से बारहवीं कक्षा में लड़कियों के वर्ग में 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़ तथा लम्बी कूद खेल करवाए गए। लम्बी कूद में आर्यन बैनीवाल ने प्रथम स्थान तथा चंचल छापरवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रेखा सांगवाल, भावना नोखवाल और अंशु सेन तृतीय रहे। छठी से आठवीं की छात्राओं के वर्ग में आशा सेन ने सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्षा वर्मा द्वितीय तथा ललित सेन तृतीय रहे। लड़कियों में आर्यन बैनीवाल तथा आशा सेन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। लड़कों के वर्ग में नौवीं से बारहवीं के वर्ग में इन सभी प्रतियोगिताओं में साहिल सांगवान प्रथम, रोहित द्वितीय तथा दिनेश तृतीय रहे। छठी से आठवीं में मोहित प्रथम, लम्बी कूद मेें विजय प्रथम तथा अंकित द्वितीय रहे। साहिल सांगवाल तथा मोहित नागर बेस्ट एथलीट रहे। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश भाटिया, सुभाष चन्द्र, राजबीर ढांडा, वरिष्ठ अध्यापक सुरेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लड़कियों के खो खो में आर्यन एकादश प्रथम रहा जबकि अंशु एकादश द्वितीय रहा। खेलों के समापन पर सरपंच रीतु वर्मा व महिला पंचों ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस दौरान गांव के सरपंच, महिला पंच, स्कूल स्टाफ व गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top