Haryana

हिसार : आनंद प्रकाश शिव सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी व दिनेश गड़ाई अध्यक्ष नियुक्त

पत्रकारों से बातचीत करते नवनियुक्त पदाधिकारी।

हिसार, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । पटेल नगर वार्ड नं. 16 के निवासी आनंद प्रकाश शिव

सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष व सेक्टर 16 निवासी दिनेश गड़ाई ट्रस्ट के अध्यक्ष

नियुक्त गए हैं। नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश व उनकी टीम ने शनिवार को यह जानकारी दी। आनंद

प्रकाश ने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर दिनेश मांगल को ट्रस्ट का महासचिव व आशीष

कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा बाकी की कार्यकारिणी आपसी सलाह

मशविरा करके शीघ्र ही घोषित कर दी जाएगी। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अनंद प्रकाश

ने बताया कि शिव सेवा ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य मानवता की भलाई के लिए कार्य करना है

जिसमें निशुल्क मेडिकल कैंप लगाना, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर लगाना, ठिठुरती

ठंड में जो खुले आसमान के नीचे अपना जीवनयापन कर रहे हैं ऐसे लाचार व असहाय लोगों को

कंबल, रजाई आदि वितरित करना तथा स्कूली बच्चों की स्टेशरनी, जुराबें, जर्सी इत्यादि

भेंट करना, बेजुबान जानवरों की सेवा करना आदि शामिल हैं।

पदाधिकारियों ने बताया कि मानवता व समाज की सेवा में ट्रस्ट अपनी अग्रणी भूमिका

अदा करेगा इसी संकल्प के साथ पूरी टीम काम करेगी। इसके अलावा किसी जरूरतमंद को ब्लड

की जरूरत पड़ती है तो उसे ब्लड का प्रबंध करके देना भी ट्रस्ट की प्राथमिकता रहेगी।

आनंद प्रकाश ने कहा कि अब जब नगर में ठंड अपने चरम पर है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार

जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी और पंजाब में हल्की बारिश के बाद पहाड़ों की ओर

से आ रही ठंडी हवाओं से रात्रि तापमान में गिरावट आई है। सुबह के वक्त खेतों में पाला

जम गया। ऐसी भयंकर ठंड में हाल ही में ट्रस्ट ने कैमरी रोड स्थित मोक्ष आश्रम में गर्म

कम्बल वितरित किए व आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का हाल जाना व उनके साथ भोजन किया।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में कार्यकारी प्रधान आनंद प्रकाश ने कहा कि इससे

पूर्व वे भागीराथ ओड धर्मशाला में प्रधान के रूप में अपनी सेवाएं दी हें। चुनाव लडऩे

के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता चाहेगी तो वे वार्ड 16 से अवश्य चुनाव

लड़ेंगे क्योंकि चुनाव तो जनता ही लड़ाती है। इस अवसर पर आनंद प्रकाश के अलावा दिनेश

गड़ाई, दिनेश मांगल, राजकुमार अटकान, दीपक गड़ाई, सुरेंद्र कलगट, हीरा लाल मजोका, आशीष

कुमार, दुर्गादास, विजय कुडावला आदि भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top