पीजी एंट्रेंस एग्जाम में भी महाविद्यालय के छात्रों ने किया देश भर में टॉपहमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में अव्वल : सावित्री जिंदल
हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के होनहार छात्रों ने देश भर में कॉलेज का परचम लहरा कर पूरे महाविद्यालय परिवार का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दोहरी उपलब्धियां हासिल कर महाविद्यालय को गौरव का क्षण प्रदान किया है। एक ओर महाविद्यालय की छात्रा मानविका ने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया है तो वही डॉ. प्रणव तनेजा ने पीजी एंटरेंस में ऑल इंडिया रैंक 82 हासिल कर महाविद्यालय के सम्मान में चार चांद लगाए हैं। डॉ. यशिमा और डॉ. मोहित सहरावत भी ऑल इंडिया रैंक 900 लेकर महाविद्यालय का गौरव बने हैं।
महाविद्यालय की अध्यक्षा व विधायक सावित्री जिंदल ने गुरुवार काे विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ हमारे महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र व समाज के लिए गौरव का विषय है। हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने यह साबित किया है कि वे हर क्षेत्र में अव्वल हैं और न केवल बेहतर चिकित्सक बल्कि अच्छे नागरिक भी हैं। यह साबित करता है कि हमारा कॉलेज छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। सावित्री जिंदल ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि महाविद्यालय परिवार, शिक्षकों व स्टाफ की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और साबित करते हैं कि महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि मानवी और प्रणव ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। विद्यार्थियों की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत की तरह काम करेगी और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने भी विद्यार्थियों और महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी सदा ही अपने कौशल से महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहे हैं और आज फिर पूरा महाविद्यालय इन विद्यार्थियों की उपलब्धि पर जश्न मना रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय हमेशा अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में पूरी दक्षता के साथ अपना लोहा मनवाते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सीमा चौधरी ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर