गुजवि के एडवेंचर समूह को कुलपति फ्लैग दिखाकर किया रवाना हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रति वर्ष साहसिक शिविर करता आया है। इससे विद्यार्थियों में उत्साहवर्धन होगा और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार को विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के एडवेंचर अभियान को रवाना कर रहे थे। उन्होंने इस एडवेंचर कैंप के समूह को फ्लैग के साथ रवाना किया तथा शुभकामनाएं दी। ये स्वयंसेवक सोलांग वैली, मनाली के लिए रवाना हुए हैं। कुलपति ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विश्वविद्यालय स्तर पर होते रहने चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि ये एडवेंचर कैंप 4 जनवरी तक रहेगा। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य गुरु जंभेश्वर जी महाराज की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना है। शिविर में 40 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की कोऑर्डिनेटर डॉ.अंजू गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनीता व डॉ. विकास जांगड़ा शिविर में विद्यार्थियों के साथ रवाना हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर