Haryana

हिसार : प्रशासन ने गोल्फ कोर्स के मैंबर्स की सदस्यता को गैर कानूनी ढंग से किया रद्द

बैठक में उपस्थित गोल्फ एसोसिएशन के पदाधिकारी।

गोल्फ कोर्स की मैंबरशिप रद्द करने व पुन: गोल्फ कोर्स की स्थापना की मांग

पर सीएम से मिलेगी गोल्फ एसोसिएशन

हिसार, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । गोल्फ एसोसिएशन ने गोल्फ कोर्स की पुन: स्थापना के

लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने का निर्णय लिया है। इसके लिए उपाध्यक्ष प्रदीप

सर्राफ की अध्यक्षता में शुक्रवार काे एक समिति का गठन किया गया। एचएपी गोल्फ कोर्स की सदस्यता रद्द

करने के मुद्दे को हल करवाने व गोल्फ के प्रोत्साहन एवं उत्थान के लिए नरेंद्र बंसल

की अध्यक्षता में एक अन्य समिति गठित की गई।

इस संबंध में गोल्फ एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह

की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र

सिंह ने बताया कि हिसार के एचएपी तृतीय वाहिनी स्थित गोल्फ कोर्स के शहर के अति प्रतिष्ठित

व्यापारी, वकील, डॉक्टर, सीए आदि लगभग 300 मैंबर्स हैं जिनसे 10 हजार रुपये से एक लाख

20 हजार रुपये तक मैंबरशिप फीस वसूली गई लेकिन गोल्फ कोर्स के एयरपोर्ट की सीमा में

आने के बाद प्रशासन द्वारा बिना बताए गैर कानूनी ढंग से गोल्फ कोर्स की सदस्यता रद्द

कर दी गई। इसके संविधान में न तो सदस्यता रद्द की जा सकती है औ न ही ट्रांस्फर की जा

सकती है। लाखों रुपये की मैंबरशिप फीस देने के बाद गोल्फ कोर्स को हटाने से शहर के

गोल्फ प्रेमियों में निराशा है।

बैठक में गोल्फ कोर्स की सदस्यता को पुन: बहाल करने व हिसार पुन: गोल्फ कोर्स

की स्थापना के लिए गोल्फ एसोसिएशन रजिस्टर्ड का गठन किया गया। लगातार पांच वर्ष से

एसोसिएशन इसके लिए प्रयासरत है और इसके लिए गोल्फ एसोसिएशन के सदस्य समय-समय पर हिसार

के उपायुक्त, आईजी, डीआईजी, एचएपी तृतीय वाहिनी के आदेशक, हिसार के विधायक, सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, डीजीपी,

आईजीपी, एडीजीपी से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक केवल फाइलों में भूमि आवंटन का मामला

चल रहा है। इसी को लेकर बैठक कर समिति गठित की गई। अब मुख्यमंत्री से मिलकर हिसार में

गोल्फ कोर्स की स्थापना व गोल्फ गोर्स के मैंबर्स की सदस्यता को बहाल करने की मांग

उनके समक्ष रखी जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से प्रधान सतेन्द्र सिंह के अलावा महासचिव बलराज तक्षक,

उपाध्यक्ष प्रदीप सर्राफ, संयुक्त सचिव वजीर सिंह, तकनीकी सलाहकार डॉ. पाल सिंह, कार्यकारिणी

सदस्य नरेंद्र बंसल और मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top