नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में युवाओं को दिलाई नशा न करने की शपथ
हिसार, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से हांसी क्षेत्र के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मैगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य राजेश भड़ाना ने की,जबकि राज्य समन्यवक रागिनी झा मुख्य अतिथि रही।
स्टेट कोर्डिनेटर रागिनी झा ने सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि नशा एक दीमक की तरह होता है। यदि किसी व्यक्ति को यह लग जाए तो अंदर ही अंदर उसे खोखला कर देता है। यह दीमक व्यक्ति को केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि आर्थिक मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी खत्म कर देता है, इसलिए हमें सदा नशा से परहेज करना चाहिए।
प्रधानमंत्री अभ्युदया योजना सलाहकार कमेटी के सदस्य अभयराम अहलान ने तनाव से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। समाज कल्याण विभाग से धर्मवीर पानू ने बताया कि जिला प्रसाशन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा मास्टर वालंटियर के सहयोग से आमजन को नशा से बचाने के लिए विभिन्न स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, ग्राम सभा आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें काफी सफलता भी मिल रही है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप पहुंचे मास्टर वालंटियर एवं सिविल अस्पताल के सुकून कॉउंसलर राहुल शर्मा ने बताया कि आज के समय युवाओं को सोशल मीडिया पर भी रिल्स, वीडियो, डांस वीडियो, आकर्षित शराब ठेका के माध्यम से शराब, सिगरेट आदि का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रिंसिपल राजेश भड़ाना ने सभी छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि जिंदगी में कभी भी कोई भी विपरीत परिस्थिति आ जाए लेकिन नशा का साथ न लें। कैंप में उपस्थित सभी को नशा न करने व नशा से ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वालो को विशेष सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामावतार शर्मा, महेंद्र लखान, देवेंद्र कुमार सहित अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर