Haryana

हिसार:अदालत ने दिए हत्या मामले में केस दर्ज करने के निर्देश

पिछले वर्ष नवंबर में मिली थी राममूति की लाश

हिसार, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । अदालत ने पिछले वर्ष

नवंबर में हुई हत्या के एक मामले में पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हत्या

का यह मामला 28 नवंबर 2024 का है। घटना के अनुसार लगभग 60 वर्षीय राममूर्ति की लाश

सड़क किनारे मिली थी। परिजनों ने पहले इसे सामान्य घटना माना, लेकिन बाद में हत्या

की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी। अदालत के निर्देशों पर पुलिस ने केस दर्ज

कर लिया है।

राममूर्ति की पहली पत्नी कौशल्या, जो पिछले कई

वर्षों से अपने मायके पीली मंदोरी में रह रही थी, ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया

कि उनके पति का झगड़ा शादी के कुछ साल बाद हो गया था। इसके बाद राममूर्ति ने सरस्वती

नामक महिला के साथ रहना शुरू कर दिया, जिससे उसके तीन बच्चे थे। कौशल्या ने बताया कि

जब वह और उनकी बेटियां राममूर्ति की मौत की खबर सुनकर अग्रोहा पहुंचे तो उनके शव पर

मिट्टी लगी थी और कपड़े भी गंदे थे। पूछताछ करने पर बताया गया कि राममूर्ति शराब पीते

थे और सड़क किनारे मृत मिले। परिजनों को शक है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या हो

सकती है, इसलिए उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की।

राममूर्ति की बेटी कविता ने बाद में कोर्ट में

मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि उसके पिता की मौत महज एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि सौतेली

मां सरस्वती, उसके बेटे जयप्रकाश और राकेश और उनके मामा राजकुमार ने साजिश के तहत उनकी

हत्या की है। कविता ने अपने बयान में बताया कि उसके पिता ने मरने से कुछ दिन पहले उसके

पास आकर बताया था कि सरस्वती और उसके बेटे उन्हें मारने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने

इस बात को नजरअंदाज कर दिया लेकिन 28 नवंबर को अचानक उनके पिता की मौत की खबर आई।

कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच

के आदेश दिए और अग्रोहा थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए।

पुलिस ने अदालत के निर्देश पर बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के दौरान

डॉक्टरों द्वारा लिए गए सैंपल अभी आरएफएसएल व अग्रोहा मेडिकल में जांच के लिए भेजे

गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले का अध्ययन

कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top