हिसार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली में संस्कृत शिक्षक संघ की ओर से आयोजित संस्कृत शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में हिसार जिले में कार्यरत तत्कालीन संस्कृत प्रवक्ता आचार्य शिवपूजन मिश्र को दसवीं कक्षा में संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर संस्कृत शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2023-24 में आचार्य मिश्र, अग्रोहा ब्लॉक में आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय, गांव जगान में कार्यरत थे। दसवीं कक्षा की बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस स्कूल के सभी विद्यार्थी संस्कृत में अच्छे नम्बरों से पास हुए थे। वर्तमान में आचार्य शिवपूजन मिश्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़ पट्टी, सिरसा में कार्यरत हैं। इससे पूर्व भी उन्हें अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
शिक्षक रत्न सम्मान मिलने पर आचार्य शिवपूजन मिश्र ने शुक्रवार को कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा होने के साथ-साथ भारतीय संस्कार व संस्कृति की भी परिचायक है। सभी छात्रों को हमारी देववाणी प्राचीन भाषा संस्कृत का अध्ययन अवश्य करना चाहिये ताकि वे हमारी संस्कृति को भली-भांति जान सकें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर