Haryana

हिसार : तीन वर्ष पूर्व हत्या करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

हांसी पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी भीम उर्फ भीमा

2021 में हत्या करके हो गया था फरार

हिसार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी शहर पुलिस ने लगभग तीन वर्ष पूर्व हत्या करके फरार होने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हांसी की बोगाराम कालोनी निवासी भीम उर्फ भीमा के रुप में हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 14 सितंबर 2021 को शाम को करीब 7-8 बजे शिव अमन ढाबा पर खाना के रुपए देने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसे सैनीपुरा निवासी मुंशीराम मिला तो उसने मुंशी राम को शराब पिलाने को कहा तो उसने मुझे शराब पिलाने से मना कर दिया।

इस पर उसकी मुंशीराम के साथ कहासुनी व मारपीट हो गई लेकिन मुंशी राम वहां से भाग गया और उसके बाद मैं शिव अमन ढाबा पर चला गया। वहां उसे मंडी सैनियान निवासी देवेन्द्र उर्फ पप्पू व छतरपुर हाल मंडी सैनियान निवासी रामप्रसाद बैठे हुए मिले। इसी दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर मेरी रामप्रसाद व देवेन्द्र के साथ कहासुनी हो गई और उसके बाद उसने गुस्से में वहां पर पड़ा एक डंडा उठाकर रामप्रसाद व देवेन्द्र को मारना शुरु कर दिया।

इस दौरान रामप्रसाद मौके से भाग गया और तो उसने देवेन्द्र को पीटना शुरू कर दिया और सिर में डंडा लगने से उसकी मृत्यु हो गई। भीम ने बताया कि जब उसे पता लगा कि उसकी पिटाई से देवेन्द्र की मौत हो गई तो वह डर के मारे मौके से डंडे समेत भाग गया और डंडे को रास्ते में फैंक कर वहां से लुधियाना चला गया वहां पर छुपकर मजदुरी करने लगा तथा कुछ दिन बाद आरोपी रेवाड़ी आ गया और वहां पर भी वह छुपकर मजदूरी करता रहा।

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया आरोपी शुक्रवार रात को अपने परिवार से मिलने के लिए आ रहा था। इसकी सूचना हांसी पुलिस को मिली तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top