हिसार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगाली चौकी पुलिस ने 20 प्रतिशत मासिक रिटर्न और
प्लॉट अलॉट करवाने के नाम पर 2 लाख 95 हजार रूपये ऐंठने के मामले में नामजद आरोपी गोरखपुर
निवासी अनूप को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। चौकी प्रभारी एएसआई रामकुमार ने गुरुवार को बताया कि मंगाली पुलिस चौकी में
मंगाली झारा निवासी प्रवीण कुमार ने आरोपी अनूप के खिलाफ 20 प्रतिशत मासिक रिटर्न और
प्लॉट अलॉट करवाने के नाम पर 2 लाख 95 हजार रूपये ऐंठने के बारे में शिकायत दी थी।
उसने बताया कि आरोपी अनूप उसकी जान पहचान का है। आरोपी ने उसे उसके बिज़नस में पैसे
लगाने के बारे में कहकर बताया कि वह एक ऐसा बिज़नेस करता है,जिसमें पैसे लगाने पर
20 प्रतिशत मासिक रिटर्न मिलता है और एक प्लॉट भी उसी कीमत की एवज में अलॉट करवा देते
हैं। मई 2023 में शिकायतकर्ता ने आरोपी अनूप के कहने पर गूगल पे के माध्यम से अलग अलग
ट्रांजेक्शन 3 लाख 14 हजार 500 रुपए दिए। इसके बदले आरोपी ने रोहतक में एक प्लॉट अलॉट
करवाने और इन्वेस्ट की गई धनराशि का 20 प्रतिशत रिटर्न देने का भरोसा दिया। इसके बाद
कई बार शिकायतकर्ता ने आरोपी से मासिक रिटर्न और प्लॉट के बारे में कहा जिस पर आरोपी
टालमटोल करता रहा। शिकायतकर्ता द्वारा पैसे मांगने उसे जान से मारने की धमकी दी।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गई शिकायत पर केस दर्ज करके उपरोक्त आरोपी
को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायकर्ता से प्लॉट नाम करवाने व 20 प्रतिशत मासिक
रूपये प्राप्त करने का लालच देकर व गुमराह करके धोखाधड़ी से रुपए ऐंठे है। पुलिस ने
आरोपी से 20 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता की कुछ धनराशि वापस
भी की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर