Haryana

हिसार:बीमारी से परेशान युवक ने फंदा लगाकर जान दी

हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के मिलगेट क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर

आत्महत्या कर ली। वह सांस की बीमारी से परेशान बताया जा रहा है। लगभग 30 वर्षीय युवक

का शव सुबह कमरे में हुक पर चुन्नी के जरिए लटकता मिला। सूचना के बाद एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक

अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयान दर्ज किया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत

मेहनत मजदूरी करता था, उसकी तीन बेटियां हैं। सोमवार रात को पत्नी और बच्चे खाना खाने

के बाद दूसरे कमरे में सोने के लिए चले गए। अजीत घर के दूसरे कमरे में चला गया। सुबह

जब उसकी पत्नी जगाने के लिए उसके कमरे में गई, तो अजीत का शव हुक पर चुन्नी के जरिए

लटक रहा था। यह देखकर उसने परिवार वालों को बताया। परिवार वालों ने बताया कि मृतक काफी

दिनों से बीमार था उसकी सांस की बीमारी थी और जिसके चलते वह परेशान रहता था। पुलिस

ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top