Haryana

हिसार : गवाही देकर आ रहे युवक पर चाकुओं से हमला, विधायक के घर में घुसकर बचाई जान

विधायक रणधीर पनिहार का आवास, जिसमें घुसकर घायल ने जान बचाई।

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही पुलिस, जांच जारी

हिसार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पीएलए क्षेत्र में साेमवाार काे पांच युवकों ने चाकू से हमला

करके एक युवक को घायल कर दिया। घायल युवक ने किसी तरह भागकर व साथ लगते नलवा विधायक

रणधीर पनिहार के कैमरी रोड स्थित आवास में घुसकर अपनी जान बचाई। घायल युवक अदालत में

किसी किसी मामले में गवाही देकर आ रहा था।

बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक अदालत में गवाही देकर कैमरी रोड स्थित पीली

कोठी के पास पहुंचा तो पांच युवकों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। बचाव

का और कोई साधन न देखकर घायल युवक किसी तरह भागकर साथ लगते विधायक रणधीर पनिहार के

आवास में घुस गया। उसको घर में घुसा देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद

पुलिस विधायक की कोठी पर पहुंची और घायल युवक काे नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया।

बताया जा रहा है कि शहर के तेलियान पुल का रहने वाला सचिन सोमवार को स्कूटी पर हिसार

कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई पर गया था। कोर्ट पेशी के बाद वह कैमरी रोड होते

हुए घर जा रहा था। पीली कोठी के पास पहुंचा तो उसको 5-6 युवकों ने घेर लिया। उस पर

चाकू व तेजधार हथियार से वार करने शुरू कर दिए। सचिन तेजधार हथियार के वार से घायल

हो गया। उसकी स्कूटी भी गिर गई। इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए घायल हालत में भाग

लिया। युवक लहूलुहान हालत में करीब 200 मीटर की दूरी पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार की

कोठी में घुस गया। उस समय कोठी में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हमलावर लोगों को

देख कर मौके से भाग गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और घायल युवक को हिसार के नागरिक

अस्पताल में पहुंचाया। युवक पर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। युवक विधायक

की कोठी में घुसा तो उसकी जान बच गई। घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल बना रहा। घटनास्थल

से कुछ दूरी पर पीएलए पुलिस चौकी भी है। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना देने

के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top