Haryana

हिसार : धोखाधड़ी करके सरकार की पीआरआई स्कीम से निकाले 5.80 लाख, बीडीपीओ गिरफ्तार

मामले में तत्कालीन बीडीपीओ गिरफ्तार, इस समय सतनाली लगा है अधिकारीहिसार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने बीडीपीओ के पद पर रहते हुए धोखाधडी से सरकार की पीआरआई स्कीम से 5.80 लाख रुपए निकालने के लगभग तीन वर्ष पुराने मामले में तत्कालीन बीडीपीओ को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिवाजी पार्क गुरुग्राम निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है और वह घटना के समय अग्रोहा में बीडीपीओ था। इस समय उक्त अधिकारी महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पद पर कार्यरत है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी मनोज कुमार उस समय अग्रोहा में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) था। उसने बीडीपीओ अग्रोहा के पद पर रहते हुए, अपनी ड्यूटी एवं कर्तव्यों को ना निभाते हुए गलत तरीके से ग्राम पंचायत किराडा की पीआरआई स्कीम से ग्राम सचिव मल्लापुर निवासी देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर 5 लाख 80 हजार रुपए निकाले थे। उस पर जिले के अग्रोहा थाना में 7 दिसंबर 2021 को धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में ग्राम सचिव देवेंद्र सिंह और पूर्व सरपंच रामकिशन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी मनोज कुमार से पूछताछ जारी है; उसे अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top