उत्तराखंड के रुद्रपुर पकड़ा आरोपी, वारदात में प्रयुक्त मोबाइल बरामदहिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस में ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाने के नाम पर चार लाख 45 हजार हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी रजतपाल के रूप में हुई है। मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र ने शनिवार को बताया कि उक्त आरोपी साइबर फ्रॉड से ठगे गए रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए अपने साथियों सहित बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता था। इसके बदले में इसे एक प्रतिश्त कमीशन मिलता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष 31 अगस्त को हिसार साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 4 लाख 45 हजार रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता हिसार निवासी महिला ने बताया कि दो जुलाई को उसने फेसबुक पर ट्रेडिंग के बारे में एक विज्ञापन देखा और उसके नीचे दिए गए नंबर पर क्लिक किया तो एक व्हट्सएप्प ग्रुप खुल गया। इसके बाद 12 अगस्त उसके नंबर पर एक ऐप वेबसाइट लिंक आया और उसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया। महिला के अनुसार 20 अगस्त को फिर से उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक ग्रुप में आईपीओ रीदने और बेचने के संबंध में सलाह दी जाने लगी। शिकायतकर्ता ने उक्त वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंटट के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में 4 लाख 45 हजार रुपए अलग अलग बैंक अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने पैसे विड्राल करने चाहे तो उसे बताया कि उसे टैक्स भरना होगा उसके बाद वह रुपये विड्राल कर पाएगी। इस पर शिकायतकर्ता को फ्रॉड का संदेह हुआ और पुलिस में शिकायत दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर