पुलिस ने 14 नामजद समेत 7-8 अन्य के खिलाफ दर्ज किया था केस
हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एचटीएम थाना पुलिस ने बंगाल पुलिस व हिसार पुलिस
से हाथापाई करके चोरी के आरोपी को छुड़वाने के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया
है। पुलिस ने उनका नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद
समेत 7-8 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। 12 क्वार्टर चौकी के इंचार्ज विनोद ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात केस
दर्ज किया गया था। इस संबंध में 11 लोगों को काबू किया गया और अन्य आरोपियों की तलाश
जारी है।
पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर पर तैनात किशोर कुमार दास सहित पांच
पुलिस कर्मी एक चोरी के मुकदमे में महावीर कॉलोनी के रहने वाले सतीश की तलाश में हिसार
पहुंचे। बंगाल पुलिस ने एचटीएम थाना पुलिस के तहत आने वाली 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज
एएसआई विनोद से संपर्क किया। वहां लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई करके आरोपी को छुड़वाकर
भगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस की
टीम सोमवार दोपहर को आरोपियों की मेडिकल जांच के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल लेकर आई।
बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी कार्रवाई जारी है।
मामले के अनुसार बंगाल पुलिस का एक दल यहां की एचटीएम पुलिस के साथ रविवार
को महावीर कॉलोनी में चोरी के मुकदमे के आरोपी संदीप को काबू करने के लिए गए। मौके
पर पहुंचकर आरोपी संदीप को काबू भी कर लिया। इसके बाद आरोपी को जब पुलिस ले जाने लगी
तो परिवार वाले इकट्ठा हो गए और गली में पुलिस के साथ बहस करने लगे। आरोपी को छुड़वाने
के लिए उसके परिवार वाले करीब 15 से 20 मिनट बंगाल पुलिस और स्थानीय पुलिस के साथ धक्का
मुक्की करते रहे। इस दौरान आरोपी अपने आप को छुड़वाकर मौके से भाग गया। इस झगड़े में
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद व अन्य पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें भी आई। इसी
मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर