
हिसार, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । दयानंद महाविद्यालय में स्थायी भविष्य के लिए युवा
विषय पर चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान प्रार्थना व योगा के साथ दिन की शुरूआत
हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से अवगत करवाने के सर्वेश हस्पताल
के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनु सिद्धार्थ को आमंत्रित किया गया।
डॉ. मनु सिद्धार्थ ने शनिवार को कहा कि भारत को स्वस्थ बनाने के लिए हमें अपने
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरुरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन
पोषण युक्त आहार और व्यायाम करना अति आवश्यक है। कई बिमारियों के बारे में बताते हुए
उन्होंने उनसे बचने के उपाय भी बताएं। डॉ. मनु ने अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते
हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया।
इसके साथ ही शिविर में आज कैंप के विषय “स्थायी भविष्य
के लिए युवा” पर विडियो मेकिंग प्रतियोगिता
और काव्य पाठ का आयोजन करवाया गया। जिसका विषय समाज में फैली कुरीतियों पर रोक लगाना
था। जिसमें निर्णायक मण्डल की भूमिका महाविद्यालय से डॉ. वलेरीया सेठी ने निभाई। काव्य
पाठ में नंदनी प्रथम, अलीशा द्वितीय व कृष्णा तृतीय स्थान पर रहें। इस मौके पर एनएसएस
के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह, चेतन शर्मा और डॉ. छवि मंगला मौजूद रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
