हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्व समाज सेवा समिति के तत्वाधान में हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल की ओर से गांव खरक पूनिया में राष्ट्रपति अवार्डी विश्व प्रसिद्ध सारंगी वादक स्व. मामन खान के सम्मान में दो दिवसीय सांग उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सांगी कुलदीप उमरा द्वारा सांग ‘हीरामल जमाल’ का मंचन किया गया।
मंचन करते हुए सांगी कुलदीप उमरा ने सांग की कथा का गायन, वादन और वाचन बड़े सुंदर तरीके से विस्तारपूर्वक किया, जिसका गांववासियों ने भरपूर मनोरंजन किया। गजब की प्रस्तुति देखकर सैंकड़ों दर्शकों ने भरे पंडाल में सांगी कुलदीप उमरा की और उसके साथी कलाकारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कला के मार्मिक चित्रण से दर्शक भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर सांगी कुलदीप उमरा को ग्राम खरक पूनिया की ओर से सरपंच नफेसिंह पूनिया द्वारा सांगी को 1100 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सदानंद शर्मा, विशेष सहयोगी वजीर पूनिया, पंच किशन शर्मा, पंडित सदानंद शर्मा, धर्मेंद्र, उमेद, मंदीप मिरासी, सोनू, पंडित सुरेश पुजारी, ओमी पूर्व पंच, संदीप सरोया कलाकार, नसीब, रामदिया कलाकार, दीवान मिरासी, किशन शर्मा, भागीरथ, पंडित कृष्ण, राजबीर पूनिया, मास्टर अनूप, मास्टर हरपाल पूनिया, मूर्ति देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, प्यारी देवी, उषा देवी आदि भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA