RAJASTHAN

हिंगलाज माता की ज्योत उदयपुर मेलड़ी माता मंदिर पहुंची 

हिंगलाज माता की ज्योत उदयपुर मेलड़ी माता मंदिर पहुंची

उदयपुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवती मेलड़ी माता मंदिर, बापा सीताराम आश्रम में मूर्ति स्थापना उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित प्रथम शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर से ज्योत लाई गई, जिसे नवनिर्मित मंदिर में पधराया गया।

बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि महंत विरमनाथ महाराज, साध्वी राजू बा, देवीपूजक समाज के महामंत्री नरेंद्र देलवाड़िया एवं सेविका संगीता कंवर चौहान के सान्निध्य में यह ज्योत उदयपुर पहुंची। वाघा बॉर्डर से जोधपुर, श्रीनाथजी होते हुए उदयपुर आगमन पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। प्रतापनगर, आईटीआई समिति, ठोकर चौराहा, सेवाआश्रम से होते हुए यात्रा बस स्टैंड पहुंची, जहां सैकड़ों भक्तों ने जयकारों संग स्वागत किया।

इसके बाद यात्रा रेलवे स्टेशन, पटेल सर्कल, पारस चौराहा, जोगणिया माता मंदिर, सेक्टर 11, रोडवेज डिपो, सेक्टर 13, सेक्टर 14 से होते हुए मेलडी माता मंदिर पहुंची। धर्मसभा में संतों-महंतों का स्वागत हुआ एवं साध्वी राजू बा को मेलड़ी माता मंदिर के महंत पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। 6 फरवरी से 8 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन के अंतिम दिन 108 कुंडीय देवी महायज्ञ एवं धर्मसभा के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन होगा। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top