Jammu & Kashmir

हिंदुस्तान शिवसेना के आम नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

हिंदुस्तान शिवसेना के आम नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

जम्मू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने कश्मीर घाटी के गांदरबल में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या की कड़ी निंदा की है जिसमें सात नागरिकों की दुखद मौत हो गई। इसमें विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया। जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने इस जघन्य कृत्य पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और इस संवेदनहीन हिंसा से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इस हमले में न केवल निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया बल्कि यह हमारे क्षेत्र में शांति को अस्थिर करने का भी प्रयास है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंक को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी नागरिकों खासकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी रणनीतियों को मजबूत करने और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुरक्षात्मक उपाय बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट लड़ाई की वकालत की। इसके साथ ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के मोखेता टीआरएफ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की जो निहत्थे लोगों को चुन-चुन कर मारने के लिए जिम्मेदार है। इसके साथ ही पाक सीमा पर आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स पर कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग की गई।

बता दें कि हाल ही में गांदरबल में आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में 7 निर्दोष और निहत्थे लोग मारे गए थे। इनमें बडगाम का एक डॉक्टर और जम्मू का एक डिजाइनर भी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top