Uttar Pradesh

बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिये हिंदुओं ने भरी हुंकार

फोटो

-बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा के लिये हिंदुओं ने भरी हुंकार

औरैया, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें हाल ही में बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी औरैया को सौंपा गया। बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाने के साथ हिन्दुओं की सरकार से रक्षा करने की अपील की गई है। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन में सैकड़ों हिंदुओं ने धरना प्रदर्शन किया। मुख्य वक्ता लेखक, विचारक और इतिहासकार मुनीष त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश में उसकी स्थापना होने के समय हिंदुओं की संख्या लगभग एक तिहाई थी। अब घटकर बहुत कम रह गयी है। उन्होंने कहा विश्व में हिंदुओं की रक्षा के भारत को सदैव तैयार रहना होगा। अनिल दीक्षित ने कहा कि भारत विश्व के संपूर्ण हिंदुओं का अभिभावक है। भारत को न केवल विश्व के हिंदुओं की रक्षा करने का दायित्व है अपितु हिंदुओं की रक्षा के लिये जन आंदोलन भी बनाना है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी बिपिन मणि जी महाराज ने कहा धर्म की रक्षा के लिये हिंदुओं को एकजुट रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद दुबे ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अनुसूचित आयोग की सदस्य नीरज गौतम, नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, सुमन चतुर्वेदी, अजय सिंह चौहान, श्री राम शुक्ला आचार्य अरविंद, श्रद्धा चौहान, ओज कवि गोपाल पांडेय, सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top