Assam

हिंदुओं को एकजुट होकर पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए: मुख्यमंत्री सरमा

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा कार्बी अंगलोंग जिले में।

गुवाहाटी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकियों का निशाना सिर्फ हिंदू समुदाय था। इस स्थिति में हिंदुओं को संगठित होकर पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए।

डॉ. सरमा ने कहा आतंकियों ने केवल यह पूछा—क्या आप हिंदू हैं? उन्होंने यह नहीं पूछा कि आप एससी हैं, एसटी, ओबीसी या किसी और जाति से। इससे साफ है कि हमला केवल हिंदू पहचान के आधार पर किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मोदी की अगुवाई में देश इस हमले का जवाब देगा और पाकिस्तान को इसकी सज़ा मिलेगी।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हालिया भड़काऊ बयान का ज़िक्र करते हुए सरमा बोले, जब वह खुलेआम कहते हैं कि ‘हिंदू हमारे दुश्मन हैं’, तो हमें उनकी भाषा को गंभीरता से लेना चाहिए। यह वक्त एकजुटता दिखाने का है।

मुख्यमंत्री ने देश के भीतर छिपे पाकिस्तान समर्थकों को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, हमें देश के अंदर मौजूद उन तत्वों पर भी नज़र रखनी होगी जो पाकिस्तान की सोच से सहानुभूति रखते हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top