Uttar Pradesh

हिंदू समाज पूरी दुनिया को रोशनी दिखा सकता है: शिव प्रसाद टी आर

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते  हिंदू इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय संगठन सचिव शिव प्रसाद टी आर

मुरादाबाद, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हिंदू समाज पूरी दुनिया को रोशनी दिखा सकता है। इसके लिए हिंदू समाज के आर्थिक रूप से सफल तत्वों जैसे व्यापारियों, बैंकरों, टेक्नोक्रेट, निवेशकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, पेशेवरों, अर्थशास्त्रियों और विचारकों को एक मंच पर लाना होगा जिससे हरेक समूह अपने व्यावसायिक ज्ञान, अनुभव, विशेषज्ञता और संसाधनों को अपने साथी हिंदू भाइयों के साथ साझा कर सके। इसके लिए देश में हिंदू इकोनॉमिक फोरम और दुनिया में इंटरनेशनल हिंदू इकोनामिक फोरम काम कर रही है। यह बातें सोमवार को हिंदू इकोनॉमिक फोरम के राष्ट्रीय संगठन सचिव शिव प्रसाद टी आर ने मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।

दिल्ली रोड लाकड़ी फाजलपुर स्थित डिजाइन को निर्यात फर्म में आयेाजित प्रेस वार्ता में शिव प्रसाद टी आर ने कहा कि हम बिजनेस करना और पैसे कमाना नहीं चाहते हम हिंदुओं को एक प्लेटफार्म पर लाना चाहते है। उन्होंने बताया कि हिंदू इकोनॉमिक फोरम (एचईएफ) का विस्तार भारतवर्ष में तेजी से हो रहा है। एचईएफ के कर्नाटक में 110 चैप्टर गठित हो चुके है। इसके अलावा तमिलनाडू में 10, केरल में 8, उत्तर प्रदेश में 3 चैप्टर काम कर रहे है। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में भी एचईएफ का विस्तार तेजी से हो रहा है। उप्र में मुरादाबाद के अलावा लखनऊ और नोएडा में चैप्टर इकाईयां कार्य कर रही है। अगले तीन से पांच साल के अंदर हिंदू इकोनॉमिक फोरम की इकाईयां जिला, तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी हो जाएगी।

इस मौके पर हिंदू इकोनॉमिक फोरम मुरादाबाद चैप्टर के अध्यक्ष डा. आर के गुप्ता, सचिव नीरज सिंघल, डिजाइन को एक्सपोर्ट के संचालक विनय लोहिया, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता, विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, गौरव कश्यप, आदित्य भटनागर आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top