Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर  हिन्दू रक्षा समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

Virodh pradarshan
Virodh pradarshan karte hindu sangthan ke pdadhikari

बलरामपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर उत्पीड़न को लेकर बलरामपुर नगर में हिन्दू रक्षा समितिीके अगुवाई में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंच राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।

मंगलवार को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू रक्षा समिति की अगुवाई में जन आक्रोश विरोध प्रदर्शन हुआ। ज्ञापन में कहा गया है कि विभिन्न संचार माध्यमों से सर्वविदित है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं चिंताजनक है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेन्सियां केवल मूकदर्शक बनी हुयी है। जिसके परिणाम स्वरूप हिन्दुओं को लक्ष्य मानकर शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक शोषण तथा अत्याचार की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है। शान्तिपूर्ण प्रदर्शनों में कहा गया कि हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को वहाँ की वर्तमान सरकार द्वारा कारावास भेजना घोर अन्यायपूर्ण है।

वही कार्यकर्ताओं का कहना है कि समस्त हिन्दू समाज आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बन्द हों तथा संत चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल कारावास से मुक्त किया जाय। हम सब बांग्लादेश के पीडितों के साथ खड़े हैं। वहीं आग्रह करते हुए राष्ट्रपति से कहा है कि हरसंभव प्रयास करने की कृपा करें, जिससे पीड़ित हिन्दुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों के परिवारों, उनके व्यवसायिक, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा एवं उनको संरक्षण प्राप्त हो सके। जिसके साथ उनके साथ अन्याय न हो।

कार्यक्रम में संघ के विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल, जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, विभाग कार्यवाह अमित, जिला कार्यवाह किरीटमणि, जिला संघचालक अभिमन्यु,नीलमण, श्यामसुंदर, शैलेंद्र, विकास कांत, देव कुमार, सदर विधायक पलटू राम, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह, डीपी सिंह बैस, शिवम,अवधेश समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) /प्रभाकर कसौधन

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top