Uttar Pradesh

अमेठी में तमाम संगठनों ने मिलकर निकली हिंदू आक्रोश रैली

2
1
फोटो

अमेठी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरुद्ध हिंदू रक्षा समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल,शैक्षिक संगठन , लगभग 50 संगठन के द्वारा शनिवार को हजारों की संख्या में एक विशाल हिंदू आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली जगदीशपुर स्थित ए एच इंटर कॉलेज से निकलकर गुलाबगंज चौराहा होते हुए डाकबंगला पर समापन किया गया।

इस दौरान रैली निकाल रहे लोगों ने बांग्लादेश हिंदुओं का नरसंहार बंद करो, बांग्लादेश दलितों पर अत्याचार बंद करो इत्यादि नारे लगाते रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी सन्तों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्यंत पीड़ा युक्त नरसंहार का विरोध किया और सो रहे हिंदुओं को एकजुट होकर जागृत होने का संदेश दिया। सनातन संस्कृति, हिंदू समाज मठ ने इस सब की रक्षा करने का आवाहन किया। बांग्लादेश में हिंदू, सिक्ख, बौद्ध,जैन एवं दलित समाज पर जो आक्रमण किया जा रहा है यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। माता और बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। यह कृत्य पूरी मानवता को शर्मसार कर रही है।

इस रैली में महन्त लफड़ाजी महाराज, दाखिन्मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी अश्वनी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ज़िला प्रचारक ऋषभ, ज़िला कार्यवाह अरविन्द, सह ज़िला कार्यवाही संजय, हिंदू रक्षा समिति के अध्यक्ष राकेश विक्रम सिंह एवं मंत्री अंकित पासी, मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,सुरेश पासी पूर्व मंत्री, दयाशंकर यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, कृष्णकुमार सिंह मुन्ना पूर्व प्रमुख, सोनू यज्ञसेनी, कौशलेंद्र सिंह बँटी, चन्द्रमौलि सिंह, अतुल सिंह, प्रदीप सिंह थौरी, राकेश त्रिपाठी, महेश सोनकर, मान सिंह राठौर, गीता सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, सुरेश यज्ञसैनी, अखिलेश तिवारी, धर्मेश मिश्रा सहित भारी आम जन मानस उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Lokesh Kumar / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top