जबलपुर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिंदू धर्म सेना मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों ने एक लव जिहाद और अपरहण के प्रकरण को लेकर लार्डगंज थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। धर्म सेना के योगेश अग्रवाल ने बताया कि शहडोल बूढ़ागर निवासी अरमान कुरैशी अपने दोस्त वसीम कुरैशी के साथ हिंदू युवती के परिजनों की अनुपस्थिति में घर में घुसकर उक्त हिंदू युवती को जबरदस्ती अपरहण कर ले गया। हिंदू युवती के परिजनों ने लार्डगंज थाने में उसी दिन अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उक्त हिंदू युवती का पता नहीं लगा पाई। इस पूरी घटना में एक मुस्लिम महिला मित्र,जो लड़की की कॉलेज सहपाठी है,ने प्रमुख भूमिका निभाई। उसने न केवल लड़की को भागने में सहयोग किया,बल्कि उसे बुरखा उपलब्ध कराकर उसकी मदद भी की।
हिंदू धर्म सेना के प्रदेश संयोजक अर्पित सिंह ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द लड़की का पता लगा कर उसके परिवार को सौंपा जाए। इसके साथ ही,उस मुस्लिम महिला मित्र और अपरहण करने वाले अरमान कुरैशी और वसीम कुरैशी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन इस विषय पर कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। हिंदू धर्म सेना इस मामले को लेकर जल्द ही अगली रणनीति तय करेगी और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही है।
पीड़ितों की ओर से बताया गया कि मामले की शिकायत लेकर जब परिजन गये तो थाना प्रभारी ने परिजनों को रिस्पोंस नही दिया तथा शिकायत को टालने का प्रयास किया। परन्तु धर्म जागरण विभाग के पधाधिकारियों द्वारा इस बाबत सीएसपी रितेश शिव से चर्चा की। जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए एफआईआर हेतु आदेशित किया। इसके बाबजूद पीड़ितों को तीन घंटे थाने में शिकायत दर्ज कराने हेतु मशक्कत करना पड़ी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक